बच्चे नहीं हुए तो पत्नी को गला दबाकर मार डाला:पति और देवर हिरासत में, 7 साल से प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल वाले

Jun 8, 2025 - 19:04
 0  0
बच्चे नहीं हुए तो पत्नी को गला दबाकर मार डाला:पति और देवर हिरासत में, 7 साल से प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल वाले
पूर्वी चंपारण के बेतिया में रविवार को एक विवाहिता की कथित रूप से गला दबाकर हत्या का दी गई। घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के गहीरी वृत्तिटोला धांगड़ टोली से सामने आया है। मृतका की पहचान श्याम धांगड़ की पत्नी सरस्वती देवी (31) के रूप में हुई है। आरोप है कि ससुराल पक्ष उसे पिछले 7 सालों से बच्चा न होने की वजह से प्रताड़ित कर रहा था। गर्दन पर दिखे थे दबाने के निशान घटना का खुलासा तब हुआ, जब पति श्याम धांगड़ शव लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई धांगड़ टोली पहुंचा। अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गया। रविवार को सरस्वती देवी की बहन रेखा देवी को सूचना मिली कि उसकी बहन की तबीयत बिगड़ गई है। श्याम ने रात में फोन कर तबीयत खराब होने की बात कही थी, लेकिन वीडियो कॉल करने कहने पर उसने फोन काट दिया। फिर कुछ देर बाद सरस्वती की मौत की खबर दी। जब परिजन आईटीआई धांगड़ टोली पहुंचे, तो वहां अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान शव को नहलाया जा रहा था। इसी दौरान रेखा ने बहन की गर्दन पर गला दबाने के स्पष्ट निशान देखे। इसके बाद परिजनों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। हिरासत में पति-देवर, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। यह मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र का है, इसलिए संबंधित थाना को सूचना दे दी गई है। हत्या के संदेह में सरस्वती के पति श्याम धांगड़ और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। - प्रभाकर पाठक, अपर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना बहन ने लगाया हत्या का आरोप परिजनों और बहन रेखा देवी का दावा है कि सरस्वती की हत्या की गई है। मृतका सरस्वती की शादी सात साल पहले हुई थी, लेकिन उसका कोई संतान नहीं था। रेखा देवी का आरोप है कि इसी वजह से ससुराल पक्ष उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। फिलहाल, हत्या की आशंका को मजबूत मानते हुए पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0