हेल्थ पाउडर से भरे कंटेनर में लगी आग:ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ा कर बचाई खुद की जान, हाईवे पर रोकना पड़ा ट्रैफिक

Jun 2, 2025 - 21:35
 0  0
हेल्थ पाउडर से भरे कंटेनर में लगी आग:ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ा कर बचाई खुद की जान, हाईवे पर रोकना पड़ा ट्रैफिक
चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर सोमवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भादसोड़ा कस्बे के पास एक चलते कंटेनर के टायरों में अचानक आग लग गई। लेकिन समय रहते ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर खुद की जान बचा ली। कंटेनर में हेल्थ पाउडर भरा हुआ था। टायरों में आग लगते ही धीरे-धीरे कंटेनर के आगे के हिस्से में भी आग फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कंटेनर से धुआं और आग की लपटें निकलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने भादसोड़ा पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई। सांवलिया जी से एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसके बाद चित्तौड़गढ़ से भी फायर ब्रिगेड रवाना की गई। हाईवे पर रोकना पड़ा ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे पर दोनों ओर से ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया ताकि आग बुझाने का काम सुरक्षित तरीके से हो सके और कोई अनहोनी न हो। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया और यातायात फिर से शुरू किया गया। हेल्थ पाउडर भरकर निकला था कोटा से कंटेनर के ड्राइवर हनुमान गुर्जर ने बताया कि वह सोमवार सुबह कोटा से हेल्थ पाउडर भरकर गुजरात के मुंद्रा पोर्ट के लिए निकला था। भादसोड़ा के पास उसे जलने की बदबू आई तो उसने गाड़ी को साइड में खड़ा किया। उतरकर देखा तो पिछले टायरों में आग लगी हुई थी। वह गाड़ी को साइड में लगाकर बाहर कूद गया। गनीमत रही कि आग टायरों से आगे केबिन या टैंकर तक नहीं पहुंची और समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। अगर थोड़ी देर और हो जाती तो आग कंटेनर में भरे हेल्थ पाउडर को भी चपेट में ले सकती थी, जिससे बड़ा धमाका हो सकता था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0