बीकानेर में रिमझिम बारिश:एक बार फिर मौसम पलटा, शाम को बारिश के बाद मौसम सुहाना

Jun 2, 2025 - 21:35
 0  0
बीकानेर में रिमझिम बारिश:एक बार फिर मौसम पलटा, शाम को बारिश के बाद मौसम सुहाना
बीकानेर में एक बार फिर मौसम बदल गया है। रात करीब आठ बजे बीकानेर में हल्की बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। दोपहर में थोड़ी गर्मी के बाद शाम होते-होते बादल घिरने लगे। सात बजे तेज हवाएं शुरू हुई और इसके बाद बूंदाबांदी हुई। एक बार रुकने के बाद आठ बजे से तेज बारिश शुरू हुई। नौतपा के चलते ये तीसरा अवसर है जब बीकानेर में बारिश हुई है। दरअसल, सोमवार को नौतपा का अंतिम दिन था जिसमें सर्वाधिक तापमान रहने की आशंका थी। इस बीच शाम को बादलवाही ने और फिर बारिश ने तापमान को गिरा दिया। दोपहर की तुलना में शाम को करीब चार से पांच डिग्री सेल्सियस तापमान गिरा है। रात का न्यूनतम तापमान भी कम होने की उम्मीद है। सोमवार की शाम को न सिर्फ बीकानेर बल्कि आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश हुई हे। नाल, कोडमदेसर और कोलायत रोड पर स्थित अधिकांश गांवों में बारिश हुई है। उधर, श्रीगंगानगर और जयपुर रोड पर भी बारिश हुई है। करीब आधे घंटे की बारिश के बाद बीकानेर शहर और गांवों में पानी ही पानी हो गया। बीकानेर शहर के जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, सोनगिरी कुआ सहित अनेक क्षेत्रों में जगह-जगह पानी एकत्र हो गया। दाऊजी रोड से कोटगेट के तक सीवर लाइन का काम होने के कारण भी बारिश परेशानी का सबब बन गई। अचानक बारिश तेज होने से लोगों को दुकानों के आगे बने शे्स के नीचे शरण लेनी पड़ी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0