पिंकसिटी प्रेस क्लब में शुरू हुआ समर कैंप:10 दिवसीय बाल अभिरुचि शिविर में बच्चों को विभिन्न विधाओं में किया जाएगा पारंगत

Jun 2, 2025 - 21:35
 0  0
पिंकसिटी प्रेस क्लब में शुरू हुआ समर कैंप:10 दिवसीय बाल अभिरुचि शिविर में बच्चों को विभिन्न विधाओं में किया जाएगा पारंगत
जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में रविवार को ग्रीष्मकालीन बाल अभिरुचि शिविर का आयोजन शुरू हुआ। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में खाद्य एवं सुरक्षा के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पंकज ओझा ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हैं। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को प्रतिदिन कुछ नया सीखने की प्रेरणा दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि 10 दिन के इस शिविर का उद्देश्य क्लब परिवार के बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में निपुण बनाना है। इससे वे भविष्य में किसी भी मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, उपाध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद शर्मा, शिविर संयोजक अनिता शर्मा मौजूद रहीं। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य निखलेश शर्मा, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, विकास आर्य, ओमवीर भार्गव, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह शेखावत, राजकुमार शर्मा और वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र शर्मा राजू सहित अन्य पत्रकार और परिजन भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0