करौली में तेज हवाओं और आंधी के साथ हुई बारिश:पट्टियां गिरने से 8 साल का बच्चा घायल, कई इलाकों में मकानों से टीन शेड उड़े

May 29, 2025 - 17:10
 0  0
करौली में तेज हवाओं और आंधी के साथ हुई बारिश:पट्टियां गिरने से 8 साल का बच्चा घायल, कई इलाकों में मकानों से टीन शेड उड़े
करौली जिले में गुरुवार को श्री महावीरजी, करौली, हिंडौन और नादौती क्षेत्रों में तेज हवाओं और आंधी के साथ बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। श्री महावीरजी क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण एक पाटौर पोश मकान की पट्टियां गिर गईं। इस हादसे में मुस्लिम मोहल्ला अकबरपुर निवासी मुफीद का 8 वर्षीय बेटा अंजला घायल हो गया। घायल बच्चे को श्री महावीरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सिर और कंधे पर टांके लगाए गए हैं और उपचार जारी है। नादौती और गुढ़ाचंद्रजी क्षेत्र में धूल भरी आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ। आसमान में धूल का गुबार छा गया और दृश्यता कम हो गई। हिंडौन सिटी में भी तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर टीन शेड उड़ गए। प्रशासन मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। पिछले कुछ दिनों से बढ़ते तापमान से परेशान लोगों को इस बारिश से राहत मिली है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0