प्रसार संगठन में नई कार्यकारिणी का गठन:डॉ. हरिशंकर आचार्य अध्यक्ष और कुमार अजय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने

May 29, 2025 - 17:10
 0  0
प्रसार संगठन में नई कार्यकारिणी का गठन:डॉ. हरिशंकर आचार्य अध्यक्ष और कुमार अजय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने
राजस्थान के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मियों के संगठन 'प्रसार' में नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। बुधवार को घोषित चुनाव परिणामों में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। डॉ. हरिशंकर आचार्य को संगठन का अध्यक्ष चुना गया है। चूरू के घांघू के कुमार अजय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। कुमार अजय वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मुख्यालय जयपुर में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। अन्य पदों पर धर्मेंद्र कुमार मीना क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, चंद्रशेखर पारीक मुख्यालय उपाध्यक्ष, अभय सिंह महासचिव और अंजलिका पंवार संयुक्त सचिव निर्वाचित हुई हैं। निर्वाचन अधिकारी आलोक आनंद और मोहित जैन के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई। प्रसार चुनाव कार्यालय ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है। साथ ही उन्हें संगठन के विकास और सुचारु संचालन में सक्रिय योगदान की अपील की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0