सवाई माधोपुर जिले के टॉपर्स स्टूडेंट्स के PHOTOS:स्टूडेंट्स का डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी बनने के सपना

May 23, 2025 - 09:58
 0  0
सवाई माधोपुर जिले के टॉपर्स स्टूडेंट्स के PHOTOS:स्टूडेंट्स का डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी बनने के सपना
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अजमेर ने बुधवार शाम को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया था। इस बार राजस्थान बोर्ड की ओर से तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। साइंस में गर्ल्स ने मारी बाजी सवाई माधोपुर जिले में साइंस में कुल 5417 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। इनमें 4019 बायज और 1398 गर्ल्स स्टूडेंट रजिस्टर्ड थी। जिसमें से 3995 बायज और 1393 गर्ल्स ने परीक्षा दी थी। कुल परीक्षा देने वाले स्टूडेट्स में 3921 बायज और 1322 गर्ल्स पास हुए है। जिले मे बायज का 98.15% और गर्ल्स का 99.21% रिजल्ट रहा है। जिले में साइंस फैकल्टी में गर्ल्स ने बाजी मारी है। आर्टस फैकल्टी में भी गर्ल्स ने बाजी मारी सवाई माधोपुर जिले में आर्टस में कुल 12347 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। इनमें 5925 बायज और 6422 गर्ल्स स्टूडेंट रजिस्टर्ड थी। जिसमें से 5822 बायज और 6376 गर्ल्स ने परीक्षा दी थी। कुल परीक्षा देने वाले स्टूडेट्स में 5602 बायज और 6265 गर्ल्स पास हुए है। जिले मे बायज का 96.22% और गर्ल्स का 98.26% रिजल्ट रहा है। जिले में आर्टस फैकल्टी में गर्ल्स ने बाजी मारी है। कॉमर्स फैकल्टी में बायज और गर्ल्स का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत सवाई माधोपुर जिले में कॉमर्स में कुल 134 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। इनमें 89 बायज और 45 गर्ल्स स्टूडेंट रजिस्टर्ड थी। जिसमें से सभी स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिले मे बायज और गर्ल्स का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। सवाई माधोपुर जिले के टॉपर्स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0