सीकर जिले में भीषण गर्मी और लू का कहर लगातार जारी है। सुबह से ही तेज धूप और लू लोगों को परेशान कर रही है। गुरुवार को भी दिनभर चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज सुबह का न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम 26.5 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में लगातार तीसरे दिन पारा 45 डिग्री के आस-पास बना हुआ है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा, जहां गुरुवार को तापमान 47.3 डिग्री दर्ज किया गया। बीकानेर में 46.6 डिग्री, चूरू में 46.1 डिग्री, जैसलमेर में 46.0 डिग्री और पिलानी में 46.3 डिग्री तापमान रहा। मौसम विभाग ने शेखावाटी सहित पूरे राजस्थान में अगले दो दिन तक हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। लू के कारण दिन में सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। लोग जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकले। मौसम विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि दोपहर में बाहर निकलने से बचें, हल्के कपड़े पहनें और पर्याप्त पानी पीते रहें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।