सिवनी में इनोवा से हो रही थी बकरियों की तस्करी:पलारी पुलिस ने दबिश देकर 5 आरोपी पकड़े, 5 बकरियां और कार जब्त

Aug 7, 2025 - 13:46
 0  0
सिवनी में इनोवा से हो रही थी बकरियों की तस्करी:पलारी पुलिस ने दबिश देकर 5 आरोपी पकड़े, 5 बकरियां और कार जब्त
सिवनी जिले के केवलारी थाना अंतर्गत पलारी चौकी के पिपरिया कला ग्राम के पास इनोवा कार में चोरी की बकरियों की तस्करी की जा रही थी। गुरुवार को पुलिस ने दबिश देकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की 5 बकरियां और कार बरामद की गई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई पलारी चौकी प्रभारी सुनील मरावी ने बताया कि जिले में असुबह 3 से 4 बजे के बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिपरिया कला में एक संदिग्ध कार खड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इनोवा कार (MP 20 MM 5555) में पांच लोगों को बैठे हुए पाया। कार में पीछे पांच बकरियां भरी हुई थीं। पूछताछ में आरोपियों ने बकरियों की चोरी करना स्वीकार किया। बकरी सहित पांच लाख का सामान हुआ जब्त गिरफ्तार आरोपियों में अक्षय रजक (29), विनायक भारद्वाज (20), नितिन वागले (20), राहुल मालवीय (27) और विशाल रजक (22) शामिल हैं। सभी आरोपी सिवनी जिले के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय नागरिकता सुरक्षा संहिता और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जब्त सामग्री में 5 लाख रुपए की इनोवा कार, 25 हजार रुपए की पांच बकरियां और 60 हजार रुपए के तीन एंड्रॉइड मोबाइल शामिल हैं। कुल जब्त सामग्री की कीमत 5 लाख 85 हजार रुपए है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुनील मरावी के साथ प्रधान आरक्षक हजारी प्रसाद कूड़ापे, राजेंद्र, आरक्षक मनोज, तुलसीराम, गौरीशंकर, रविंद्र, सैनिक महेश और चालक रानू धुर्वे शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0