ग्वालियर में गिरवी मकान बेचा,10 लाख रुपए हड़पे:फाइनेंस कंपनी ने खाली कराकर सील किया मकान, पुलिस ने दर्ज किया केस

Aug 7, 2025 - 13:46
 0  0
ग्वालियर में गिरवी मकान बेचा,10 लाख रुपए हड़पे:फाइनेंस कंपनी ने खाली कराकर सील किया मकान, पुलिस ने दर्ज किया केस
ग्वालियर में एक दंपती ने फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रखे अपने मकान का सौदा कर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। मकान खरीदने और बेचने वालों के बीच अनुबंध के समय तय हुआ था कि मकान बेचने वाला ही लोन की राशि जमा करेगा पर ऐसा नहीं हुआ। लोन की राशि जमा न होने पर फाइनेंस कंपनी ने खरीदार को निकालकर मकान को सील कर दिया। मामले में पुलिस ने विक्रेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के वायु नगर की है। ये मकान एवेन्यू कॉलोनी निवासी नीलम राठौर ने खरीदा है। राठौर ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने आकाश देवोलिया एवं उसकी पत्नी चांदनी से एक मकान का सौदा 18 लाख में किया था। सौदा तय होने के समय आकाश देवोलिया ने हमें बताया कि इस मकान पर शुभम फाइनेंस कंपनी से 14 लाख रुपए का लोन है। आप 4 लाख मुझे दे देना और 14 लाख लोन के जमा कर देंगे। उन्होंने बताया कि तय हुआ था कि 18 लाख देने के बाद मेरे नाम रजिस्ट्री करा दी जाएगी। बाद में आकाश ने कहा कि मैं ही सारी राशि फाइनेंस कंपनी को जमा कर दूंगा और अनुबंध करते हुए 10 लाख रुपए ले लिए। कुछ समय बाद शेष 8 लाख रुपए भी आकाश को दे दिए गए। इसके बाद आकाश ने मकान की पजेशन दे दी और कहा कि फाइनेंस कंपनी से एनओसी आने के बाद रजिस्ट्री करा देगा। हम परिवार सहित मकान में रहने लगे। फाइनेंस कंपनी ने सील किया मकान मकान की रजिस्ट्री कराई जाती, इसके पहले ही फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी आ गए और किस्त जमा न होने का कहकर घर से निकाल दिया। कंपनी ने मकान सील कर दिया है। कंपनी का कहना है कि लोन नहीं चुकाने पर मकान को जब्त कर नीलाम किया जाएगा। राठौर ने बताया कि कंपनी की कार्रवाई के बाद हमने आकाश देवोलिया से संपर्क किया तो पहले वह टहलाता रहा। फिर उसने उनका कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। इसके बाद वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना पुरानी छावनी थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0