सिंगरौली में होटल मालिक के भाई पर डंडे से हमला:सिर में आई गंभीर चोट, गाड़ी पार्क करने से रोकने पर हुआ विवाद

Aug 7, 2025 - 13:46
 0  0
सिंगरौली में होटल मालिक के भाई पर डंडे से हमला:सिर में आई गंभीर चोट, गाड़ी पार्क करने से रोकने पर हुआ विवाद
सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र में पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सागर होटल के बाहर 5 अगस्त की रात लगभग 8 बजे हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। होटल संचालक नरेश शाह के अनुसार, उनके 52 वर्षीय भाई सुरेश शाह ने जब कुछ लोगों को होटल की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से रोका, तो उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि उपद्रवी पहले होटल के बाहर मारपीट करते हैं और फिर अंदर घुसकर तोड़फोड़ करते हैं। नरेश शाह ने बताया कि संदीप शुक्ला नामक व्यक्ति मुख्य आरोपी है, जिसने जबरदस्ती पार्किंग में गाड़ी खड़ी करनी चाही थी। मना करने पर उसने सुरेश के सिर पर डंडे से प्रहार किया। सुरेश को गंभीर चोटें आई हैं और उनका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सीटी स्कैन में सिर पर गंभीर चोट का पता चला है। होटल संचालक का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद भी छोड़ दिया है और उनका बचाव कर रही है। इस संबंध में विंध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की गई है और दोनों तरफ से काउंटर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस डॉक्टर की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अधिकारी का कहना है कि अगर रिपोर्ट में गंभीर चोट की पुष्टि होती है, तो धाराएं बढ़ाई जाएंगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0