शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम परिच्छा गांव के पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी बाइक और एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना शाम करीब साढ़े 5 बजे की है। फरियादी गजनलाल कुशवाह अपने भतीजे गौरव के साथ खेत पर घास काटने जा रहे थे। परिच्छा पेट्रोल पंप के पास उन्होंने बाइक सड़क किनारे खड़ी की और बाथरूम करने चले गए। बस ने खड़ी बाइक के साथ-साथ युवक को मारी टक्कर
इसी दौरान शीतला बस तेज रफ्तार में आई। बस ने खड़ी बाइक के साथ-साथ गौरव को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद परिजन गौरव को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी ले गए। ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फरियादी गजनलाल की शिकायत पर पुलिस ने शीतला बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।