शहडोल में कलेक्टर निवास के सामने स्कूटी की भिड़ंत:दो युवतियों ने सड़क पर की मारपीट, आधे घंटे तक लगा जाम

Aug 7, 2025 - 13:46
 0  0
शहडोल में कलेक्टर निवास के सामने स्कूटी की भिड़ंत:दो युवतियों ने सड़क पर की मारपीट, आधे घंटे तक लगा जाम
शहडोल के कोतवाली थाना क्षेत्र में कलेक्टर निवास के सामने दो स्कूटी की टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों युवतियां आपस में भिड़ गईं और मारपीट करने लगीं। इस घटना के कारण मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया वीडियो घटनास्थल पर मौजूद अधिकांश लोग इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड करते रहे। कुछ लोगों ने युवतियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे एक-दूसरे को पकड़कर खींचती रहीं। तकरीबन आधे घंटे तक उनका झगड़ा जारी रखा। आधे घंटे तक आवागमन हुआ बाधित लगभग आधे घंटे यह हंगामा चला। इससे सड़क पर वाहनों का आवागमन बाधित हुआ और जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घटना पहले से ही भीड़-भाड़ वाली जगह पर हुई थी, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। प्रत्यक्षदर्शी सुमंत सिंह ने बताया कि मुझे नहीं लगा कि कोई उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा है। लोग केवल वीडियो बना रहे थे। घटनास्थल पर देरी से पहुंची पुलिस मामले की जानकारी पर पुलिस देरी से पहुंची। उन्होंने दोनों युवतियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर आती, तो यह सब नहीं होता।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0