टीकमगढ़ में मकान में निकला साइलेंट किलर:वन रक्षक ने काले कोबरा सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Jul 31, 2025 - 10:59
 0  0
टीकमगढ़ में मकान में निकला साइलेंट किलर:वन रक्षक ने काले कोबरा सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
टीकमगढ़ की पुलिस लाइन के पीछे स्थित अयोध्यापुरी कॉलोनी में बुधवार रात एक मकान में काला कोबरा सांप निकला। मकान मालिक जीतेंद्र द्विवेदी ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे घर के दरवाजे पर काला सांप दिखाई दिया। जब उन्होंने सांप को भगाने का प्रयास किया तो वह कमरे में घुस गया और अलमारी के पीछे छिप गया। द्विवेदी ने तुरंत वनरक्षक दीपेश प्रजापति को सूचित किया। वनरक्षक मौके पर पहुंचे और सुरक्षित तरीके से सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद किया। बाद में उन्होंने देर रात सांप को वन विभाग के रमन्ना जंगल में छोड़ दिया। वनरक्षक दीपेश प्रजापति ने बताया कि यह काला कोबरा प्रजाति का सांप था, जो अत्यधिक जहरीला होता है और रात के समय सक्रिय होता है। इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है। जिले में इस समय बड़ी संख्या में काले नाग निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिला प्रशासन ने सांप पकड़ने में निपुण वनरक्षकों और सर्प मित्रों की सूची सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की है, ताकि लोग समय रहते सूचना दे सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0