सीहोर में इस सीजन 25.31 इंच गिरा पानी:मलेरिया-डेंगू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी; तेज बुखार-उल्टी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें

Jul 31, 2025 - 10:59
 0  0
सीहोर में इस सीजन 25.31 इंच गिरा पानी:मलेरिया-डेंगू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी; तेज बुखार-उल्टी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें
सीहोर में इस सीजन 25.31 इंच बारिश दर्ज की गई है। ये पिछले साल की इसी अवधि में हुई 23.35 इंच बारिश से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में जिले में 0.08 इंच और श्यामपुर में 0.28 इंच पानी गिरा है। बारिश के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने बताया कि कपकपी के साथ तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, बेचैनी, कमजोरी, सुस्ती, मितली और ठंड लगना मलेरिया के लक्षण हो सकते हैं। 'हर सप्ताह बदलें कूलर, टंकी और बैरल का पानी' मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगानी चाहिए। हल्के रंग के कपड़े पहनें और हाथ-पैरों को पूरा ढकें। हर सप्ताह कूलर, टंकी और बैरल के पानी को बदलें। स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपता है। कूलर, टंकी, पक्षियों के पीने के पानी के बर्तन, फ्रीज की ट्रे, फूलदान, नारियल के खोल और टूटे हुए बर्तनों को ढककर रखें। इनमें ज्यादा दिनों तक पानी जमा न रहने दें। 'तेज बुखार, उल्टी और शरीर में दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें' डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है। इसलिए कपड़ों से बदन को पूरी तरह ढककर रखें। तेज बुखार, उल्टी और शरीर में दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0