जयपुर के जगतपुरा स्थित गुप्त वृंदावन धाम में हरे कृष्णा कल्चर कैंप 2025 का आयोजन किया गया। समर संस्कार शिविर के दौरान आयोजित टैलेंट डे में बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पूर्व स्वतंत्र निदेशक डॉ. आशुतोष पंत उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में समाचार दूरदर्शन केंद्र जयपुर के सहायक निदेशक मुरारी गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में बच्चों ने गीता श्लोक वाचन किया। इसके अलावा संकीर्तन, वाद्य यंत्र वादन और कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। बच्चों ने 'भारत मिलाप' पर आधारित नाटिका भी प्रस्तुत की। अतिथियों ने प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति-पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। गुप्त वृंदावन धाम के अध्यक्ष अमितासन दास ने कहा कि यह संस्कार शिविर नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि श्रील प्रभुपाद के नेतृत्व में हरे कृष्णा मूवमेंट अब परिवारों और स्कूलों तक पहुंच रहा है।