मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन:10 दिन में 5 पदक जीतकर रचा इतिहास, युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत

Jun 2, 2025 - 21:35
 0  0
मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन:10 दिन में 5 पदक जीतकर रचा इतिहास, युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत
जोधपुर के मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने खेल जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने मात्र 10 दिनों में दो प्रतियोगिताओं में 5 पदक सहित कुल 7 मेडल जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने जोनल और राष्ट्रीय स्तर की अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। पिछले सत्र में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल सात पदक जीते। औसतन, खिलाड़ियों ने हर दूसरे दिन एक पदक जीता। खिलाड़ियों के लिए विशेष सेल का गठन चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने बताया कि विश्वविद्यालय में युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष सेल बनाई गई है, जहां उन्हें हर संभव सहायता और प्रोत्साहन दिया जाता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कई नई प्रोत्साहन योजनाएं भी शुरू की जा रही हैं। करियर के नए आयाम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए चलाई जा रही रोजगार योजनाओं से युवाओं को बेहतर करियर के अवसर मिल रहे हैं। इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को भी रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो रहे हैं। मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी ने खेलों के क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए न केवल विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0