दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने बरामद की स्विफ्ट कार और पिस्टल, मास्टरमाइंड फरार

Jun 2, 2025 - 21:35
 0  0
दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने बरामद की स्विफ्ट कार और पिस्टल, मास्टरमाइंड फरार
सीकर में जीणमाता थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार और पिस्टल बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी। थानाधिकारी दलीप सिंह ने बताया कि 31 मई को गश्त के दौरान एएसआई घीसालाल को जीणमाता से कोछोर मार्ग पर गौशाला के पास बंजर जमीन पर 7-8 फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को एक स्विफ्ट और एक अल्टो कार के पास 5 लोग दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने 1 जून को मुखबिर की सूचना पर दूधवा से उदयपुरा मोड़ के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में संजय जाट (30), शीशराम जाट (27) और रोहित जाट (22) शामिल हैं। आरोपियों के पास से एक पिस्टल और स्विफ्ट कार बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की थी। घटनास्थल के पास एक वेटरनरी कॉलेज भी है। थानाधिकारी के अनुसार दहशत फैलाने का मास्टरमाइंड हरि अभी फरार है। आरोपी संजय के मोबाइल से हथियारों के साथ कई फोटो मिली हैं। पुलिस को आशंका है कि वह हथियार सप्लाई के नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। मामले की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0