मर्डर के आरोपी गैंगस्टर को नागपुर से किया गिरफ्तार:बिन्नी गुर्जर गैंग का मेंबर: दोस्त बनकर जिसके रहा उसी को मारी गोलियां
बाड़मेर पुलिस ने 3200 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर नागपुर एटीएस की मदद से मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड पंजाब की बिन्नी गुर्जर गैंग का मेंबर और दोस्त है। बिन्नी गुर्जर लॉरेंस का राइट हैंड है। पंजाब जेल में रघु, बिन्नी गुर्जर और लॉरेंस की मुलाकात हुई थी। रघु 18 माह से फरार चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए जोधपुर निवासी बनकर नागपुर में रह रहा था। गैंगस्टर रघु पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है। कोर्ट की ओर से भगौड़ा घोषित किया हुआ है। फिलहाल बाड़मेर में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सदर थाने के सीआई सत्यप्रकाश ने बताया- आरोपी रघु से हरपालसिंह उर्फ रिकू मर्डर करने में काम ले ली गई अवैध पिस्तौल बरामद कर ली है। कानपुर से पकड़ने के बाद आरोपी भूपेंद्र उर्फ रघु को संबंधित कोर्ट यवतमाल नागपुर महाराष्ट्र में पेश किया गया। वहां से ट्रांजिस्ट वारंट पर पुलिस थाना सदर बाड़मेर लेकर आए। मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है। ये था मामला मंगलवार को 3 अक्टूबर, महाबार रोड स्थित रिंकू के मोटर गैरेज में स्विफ्ट कार में आए 3 बदमाशों ने गंगानगर निवासी रिंकू उर्फ हरपाल सिंह पुत्र खुशविंदर सिंह पर फायरिंग कर दी। रिंकू के सीने, कमर और पैर पर तीन जगह गोली लगी थी। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया था। 4 दिन बाद 7 अक्टूबर को जोधपुर के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने 15 अक्टूबर को बिन्नी गुज्जर गैंग के दो शूटर पंजाब के होशियारपुर से अभिषेक (30) निवासी भगत नगर, पुलिस थाना मॉडल टाउन, होशियारपुर और अमृत सिंह (30) निवासी कमालपुर, मॉडल टाउन, होशियारपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस को चकमा देकर भागे थे पुलिस ने फायरिंग की घटना के बाद जिले के साथ जिले से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी करवाई थी। पुलिस को चकमा देकर आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों और शूटरों की तलाश की। पुलिस ने करीब 1000 किलोमीटर से ज्यादा दूर पीछा कर होशियारपुर (पंजाब ) से दो शूटरों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी हुआ था फरार बाड़मेर पुलिस पंजाब के होशियारपुर से दो शूटरों को पकड़ा था। तब मुख्य आरोपी रघु वहां से भाग गया था। टीम को सूचना व तकनीकी के आधार पर जानकारी मिली कि रघु नागपुर में है। जिले स्पेशल नागपुर की मदद से सदर थाना पुलिस ने यवतमाल नागपुर महाराष्ट्र से मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह उर्फ भिडा उर्फ रघु उर्फ रघुवीरसिंह (34) पुत्र जनरैल सिंह निवासी अहराना खुर्द पुलिस थाना मेहतीयानान जिला होशियारपुर पंजाब को गिरफ्तार किया है। रघु गैंगस्टर है। गैंगस्टर रघु के खिलाफ 17 मामले है दर्ज पुलिस ने रघु का क्राइम रिकॉर्ड को खंगाला तो इसके खिलाफ पंजाब के होशियारपुर, जालंधर, गुरुदासपुर, पाटियाला अलग-अलग थानों में कुल 17 मर्डर, मारपीट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और कारागार अधिनियम मे मामले दर्ज है। आरोपी को सक्रिय अपराधी होने तथा आरोपी को आजीवन कारावास की सजा होने पर कोर्ट की ओर से भगौडा घोषित किया गया है। रुपए लेन-देन को लेकर हुआ था झगड़ा रुपए के लेनदेन के चलते गैरेज मालिक रिंकू (28) को उसी के दोस्त रघु (30) ने 3 अक्टूबर को मौत के घाट उतार दिया था। गोलियों से उसे छलनी कर दिया था। रिंकू समझ ही नहीं पाया कि वो जिसके साथ डेढ़ साल से एक घर में रह रहा है, वो उसका दोस्त नहीं बल्कि पंजाब की बिन्नी गुज्जर गैंग का मेंबर है। 4 दिन चले इलाज के बाद रिंकू ने 7 अक्टूबर को जोधपुर के हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था। यह थी टीम में गैंगस्टर को पकड़ने के लिए एएसआई देदाराम, हैड कांस्टेबल परमवीर, कांस्टेबल पुरखाराम, कमांडो रेखाराम और अजीतमल शामिल रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0