दौसा में मेडिकल टीम का झोलाछापों पर एक्शन:4 क्लिनिकों पर कार्रवाई, FIR दर्ज; गलत इंजेक्शन से हुई थी एक की मौत

Jun 2, 2025 - 21:35
 0  0
दौसा में मेडिकल टीम का झोलाछापों पर एक्शन:4 क्लिनिकों पर कार्रवाई, FIR दर्ज; गलत इंजेक्शन से हुई थी एक की मौत
दौसा जिले के मंडावर उपखंड क्षेत्र के गढ़हिम्मतसिंह गांव में रविवार को क्लिनिक पर इलाज के लिए गए अधेड़ की गलत इंजेक्शन लगाने हुई मौत के बाद सोमवार को चिकित्सा विभाग हरकत में आया और झोलाछापों के खिलाफ कार्रवाई की। सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा के नेतृत्व में महुवा बीसीएमओ डॉ. रोहित शर्मा, मण्डावर अस्पताल प्रभारी डॉ. नरसी राम मीणा, औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप भारद्वाज, नितेश गुप्ता, कमलेश गुप्ता एवं पुलिस थाने से एएसआई हरदयाल गुर्जर की एक टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिकों पर छापामार कार्रवाई की। जहां कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन क्लिनिकों पर झोलाछाप मरीजों का इलाज करते मिले। वहीं कई झोलाछाप टीम को देखकर अपने क्लिनिकों पर ताला लगाकर भाग छूटे। टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लिनिकों पर मरीजों का इलाज कर रहे चार झोलाछापों को मौके पर ही दबोच कर उनके क्लिनिकों की गहनता से जांच की। जांच के दौरान टीम को दवाईयां, इंजेक्शन, ड्रिप एवं कई उपकरण मिले। जिन्हें जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। टीम ने 4 झोलाछाप को पकडक़र पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इधर टीम की छापामार कार्रवाई के बाद झोलाछापों में हडक़म्प मचा हुआ है। 4 क्लिनिकों पर कार्रवाई बीसीएमओ ने बताया कि मण्डावर शहर में संचालित अवैध क्लिनिकों पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें झोलाछाप रफीक खान एवं रामकिशोर बैरवा की क्लिनिक को सील किया गया। वहीं झोलाछाप बृजेश मीणा एवं रामखिलाड़ी मीणा की क्लिनिक बंद मिलने पर पुलिस की मौजूदगी में चिकित्सा विभाग का ताला लगाकर कार्रवाई की गई। चिकित्सा प्रभारी द्वारा चारों झोलाछापों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। इनपुट: अमन शर्मा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0