ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर सट्टा लगवाते 4 बदमाश गिरफ्तार:3 लेपटॉप, 17 मोबाइल, 27 एटीएम और 23 सिमकार्ड बरामद, गिरोह का मास्टरमाइंड पुनीत फरार

May 23, 2025 - 09:58
 0  0
ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर सट्टा लगवाते 4 बदमाश गिरफ्तार:3 लेपटॉप, 17 मोबाइल, 27 एटीएम और 23 सिमकार्ड बरामद, गिरोह का मास्टरमाइंड पुनीत फरार
उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट BAJRANG BOOK पर सट्टा लगाते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे 3 लेपटॉप, 4 पीसी सेटअप, 2 सीपीयू, 17 मोबाइल, 27 एटीएम, 4 बैंक पासबुक, 8 चेकबुक, 23 सिम कार्ड, 1 वाईफाई राउटर और 40 हजार रुपए नकद बरामद किए है। साथ ही इनके द्वारा उपयोग लिए बैंक खाते ​फ्रीज करवा दिए हैं। गिरोह काम मास्टरमाइंड पुनीत उर्फ सोनू फरार है। गिरफ्तार आरोपियों में फ्लैट मालिक कुलदीप सिंह कुंपावत, जमशेदपुर निवासी मुकुल कुमार, राजसमंद निवासी जयेश रेगर और नीरज सिंह चौधरी शामिल है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि सरगना सोनू आरोपियों को बैंक खाते और मोबाइल सिम भेजता है। इनकी मदद से ऑनलाइन सट्टे का काम होता है और खातों में पैसे लिए जाते है। अपार्टमेंट में ऑनलाइन सट्टा चलने की सूचना मिलने के बाद डीएसटी प्रभारी श्यामसिंह रत्नू और गोवर्धन विलास थाने के सीआई दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में टीम बनाई। फिर योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। फर्जी तरीके से खरीदते मोबाइल सिम डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि दुबई में बैठे गैंग के सदस्य लोगों को लालच देकर उनके बैंक खाते किराए पर लेते हैं। ये गैंग के सदस्य लोगों के दस्तावेजों से फर्जी तरीके से मोबाइल सिम खरीदते हैं। इन खातों की डिटेल और सिम पुनीत उर्फ सोनू अपने गिरोह के सदस्यों को देता है। फिर खातों में ग्राहकों से पैसे मंगवाए जाते हैं और सिम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के काम में ली जाती है। क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे खेलों पर लगवाते थे सट्टा मामले में फरार पुनीत उर्फ सोनू खतुरिया ने ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट बजरंग बुक बनाई है। उसकी टीम दुबई से इसे चलाती है। इस पर क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी समेत अन्य खेलों पर सट्टा लगवाया जाता है। इसके लिए इन्होंने वाट्सऐप ग्रुप भी बनाया हुआ है। इस पर ग्राहकों को आईडी देते हैं। इसके साथ क्यूआर कोड भी डालते है। इस पर पैसे लेने के बाद सट्टा खेलने के लिए आईडी दी जाती है। सट्टा खेलने के लिए आईडी पर प्वाइंट की जरूरत होती है। इसके लिए सटोरिये 300 से लेकर लाखों रुपए तक के प्वाइंट रिचार्ज करते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0