देवास के नकलन गांव में स्कूल से घर लौटते समय सात छोटे बच्चों ने रास्ते में रतनजोत के जहरीले बीज खा लिए। घर पहुंचने के बाद आधा दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टियां होने लगीं। परिजन घबराए और तुरंत बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को भर्ती कर लिया गया। गुरुवार सुबह तक सभी बच्चे स्वस्थ दिखाई दिए। बच्चों के परिजनों ने बताया कि वे सभी नकलन गांव के निवासी हैं और मजदूरी करते हैं। बच्चे कल स्कूल गए थे और वहां से लौटते समय उन्होंने रास्ते में रतनजोत के बीज खा लिए थे। चार बच्चों पर बीज का असर अधिक हुआ था। फिलहाल सभी खतरे से बाहर सभी बच्चे नकलन के शासकीय स्कूल में पहली और दूसरी कक्षा के छात्र-छात्राएं हैं। जब परिजन काम से घर लौटे तो उन्हें बच्चों की तबीयत खराब लगी, जिसके बाद वे उन्हें अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विजय नागर ने बताया कि सात बच्चे रेफर होकर अस्पताल आए थे। उन्होंने रतनजोत के बीज खा लिए थे। उपचार के बाद अब सभी बच्चे स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को मुंह से खाना शुरू करवा दिया गया है और आज सभी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।