कीचड़ भरी सड़क पर धान रोपी:शिवपुरी के खिरिया मार गांव में सड़क की दुर्दशा का जताया विरोध, कलेक्ट्रेट घेराव की दी चेतावनी

Aug 7, 2025 - 13:46
 0  0
कीचड़ भरी सड़क पर धान रोपी:शिवपुरी के खिरिया मार गांव में सड़क की दुर्दशा का जताया विरोध, कलेक्ट्रेट घेराव की दी चेतावनी
शिवपुरी जिले की करैरा जनपद की ग्राम पंचायत डामरौन खुर्द के अंतर्गत आने वाले गांव खिरिया मार में लोगों ने अनोखे तरीके से विरोध जताया। गांव की सड़क लंबे समय से खराब है और बारिश के कारण कीचड़ से भर गई है। परेशान होकर ग्रामीणों ने उसी कीचड़ भरी सड़क पर धान की रोपाई कर दी, ताकि प्रशासन उनकी समस्या पर ध्यान दे। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या नहीं हुई हल ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। कई बार शिकायत करने के बावजूद इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो गई है। सड़क पर इतना कीचड़ जमा हो गया है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वाहनों का आवागमन तो दूर की बात है। छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाना भी बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू नहीं की गई, तो वे आगामी मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट शिवपुरी पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे। वे प्रशासन को उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराएंगे और अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0