रायपुर पुलिस ने 50 लाख के गुम मोबाइल ढूंढ निकाले:UP-महाराष्ट्र-बंगाल में ऑपरेट हो रहे थे फोन; 8 महीनों में 1.10 करोड़ पहुंचा रिकवरी आकड़ा

Aug 6, 2025 - 09:20
 0  0
रायपुर पुलिस ने 50 लाख के गुम मोबाइल ढूंढ निकाले:UP-महाराष्ट्र-बंगाल में ऑपरेट हो रहे थे फोन; 8 महीनों में 1.10 करोड़ पहुंचा रिकवरी आकड़ा
राजधानी रायपुर पुलिस ने 50 लाख कीमत के खोए हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए हैं। पुलिस ने देशभर के कई राज्यों से तलाशी के बाद ये मोबाइल बरामद किया हैं। इनमें से दर्जनों फोन कूरियर के जरिए मंगवाए गए। जो अलग-अलग राज्यों के थानों में जमा थे। दरअसल, लंबे समय से गुम हुए मोबाइलों की शिकायतें दर्ज हो रही थी। इस दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन ढूंढने के लिए विशेष अभियान चलाया। साइबर सेल की मदद से इस अभियान में करीब 250 मोबाइल बरामद हुआ। वहीं कुछ मोबाइल दूसरे लोग उपयोग कर रहे थे, जिसे पुलिस ने ढूंढ लिया है। 2025 में करीब 1 करोड़ 10 लाख के फोन मिले साल 2025 में पुलिस ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए कीमत के कुल 550 नग गुम हुए मोबाइल फोन को मालिकों को वापस किया है। इनमें ज्यादातर मोबाइल ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से मिला। इन राज्यों की पुलिस ने सहयोग करते हुए दर्जनों मोबाइल रायपुर में कुरियर के माध्यम से भेजा। लोग बोले- मोबाइल वापस पाकर खुशी हुई रायपुर में जिन लोगों को खोया मोबाइल वापस मिला, तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। मोबाइल वापस लौटाने पर लोगों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि, हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें हमारा फोन कभी वापस मिलेगा। लेकिन जब पुलिस ने फोन लौटाने के लिए कॉल किया तो यकीन नहीं हो रहा था, अब यहां आकर लगा की चोरी और खोया मोबाइल मिल भी सकता है। चोरी हुए मोबाइल पर होगी कार्रवाई पुलिस ने बताया कि, चोरी और गुम हुए फोन की जानकारी मिलने पर पुलिस मोबाइल चलाने वाले लोगों को कांटेक्ट करती और उन्हें साइबर सेल रायपुर में फोन जमा करने के लिए कहा जाता था। लेकिन वे लोग मोबाइल फोन जमा नहीं करते और फोन बंद कर देते थे। ऐसे में अन्य राज्यों की पुलिस से कांटेक्ट कर मोबाइल बरामद करवाया गया और मोबाइल कूरियर कर मंगवाया गया। वहीं चोरी के मामलों में मोबाइल रिकवर कर मोबाइल चुराने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने की अपील रायपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि मोबाइल गुम या चोरी होने की स्थिति में वे www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे और अपने नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाइल का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0