जंगल-नदी के रास्ते धमतरी पहुंचा हाथी:BBME-ONE नामक हाथी 3 दिनों से एक ही इलाके में; 13 गांवों में अलर्ट जारी

Aug 6, 2025 - 09:20
 0  0
जंगल-नदी के रास्ते धमतरी पहुंचा हाथी:BBME-ONE नामक हाथी 3 दिनों से एक ही इलाके में; 13 गांवों में अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दंतेल हाथी पिछले 10 दिनों से जिला वन मंडल में देखने को मिल रहा है। वन विभाग ने 13 गांवों में अलर्ट जारी किया है। जंगल और नदी के रास्ते हाथी दूसरे जिलों से यहां पहुंच रहे है। हाथी को बलौदाबाजार दल का BBME ONE बताया जा रहा है। वर्तमान में यह धमतरी के केरेगांव वन परिक्षेत्र के जोगीडीह गांव में रुका हुआ है। इस हाथी के आने के साथ अब जिले में कुल दो हाथियों का विचरण हो रहा है। सिंगपुर रेंज के मोहंदी की ओर बढ़ रहा हाथी डिप्टी रेंजर राकेश तिवारी ने बताया कि यह हाथी लगातार आगे बढ़ रहा है। ग्रामीणों को मुनादी के माध्यम से जंगल की ओर जाने से मना किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले से मौजूद एक हाथी अब धमतरी जिले के सिंगपुर रेंज के मोहंदी की ओर बढ़ रहा है। 13 गांवों को अलर्ट जारी वन विभाग ने भालू चूहाचुवा, साल्हेभाठ, पीपर छड़ी, झूरातराई, जोगीडीह, लंबू डेरा, बासी खाई, बाजार कुर्री डीह सहित 13 गांवों को अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, नया हाथी BBME ONE पिछले 3 दिनों से केरेगांव इलाके में है। धमतरी जिले में हाथियों की एंट्री नदियों और जंगलों के रास्ते हो रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। हाथी के आगे बढ़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0