केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम बुरहानपुर में:स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण जारी; आज शाहपुर के अस्पतालों का दौरा करेगी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की टीम बुरहानपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर है। टीम अलग-अलग राष्ट्रीय कार्यक्रमों और हितग्राही योजनाओं के काम की जांच कर रही है। टीम में डॉ. मोहम्मद आसिफ और डॉ. विपिन शामिल हैं। बुधवार को टीम ने जिला चिकित्सालय का दौरा किया। उन्होंने अलग-अलग वार्डों के साथ-साथ एसएनसीयू, एनआरसी, मेंटल हेल्थ, एनसीडी, ब्लड बैंक, लेबर रूम, पैथोलॉजी और नेत्र अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया
इसके बाद टीम ने विकासखंड खकनार का दौरा भी किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोईफोड़िया में ओपीडी और भर्ती गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार में एनआरसी में भर्ती कुपोषित बच्चों और फॉलोअप रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। टीम ने उपस्वास्थ्य केंद्र महलगुराड़ा और धाबा का भी दौरा किया। भारत सरकार को प्रस्तुत करेगी रिपोर्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने बताया कि केंद्रीय टीम गुरुवार को विकासखंड शाहपुर के स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह टीम सपोर्टिव सुपरविजन के लिए आई है। टीम जिले में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की कमी संबंधी रिपोर्ट भारत सरकार को प्रस्तुत करेगी। ये अधिकारी रहे मौजूद-
इस निरीक्षण के दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुराग सोनी, जिला एमएंडई गणेश पाटील, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर गंगाराम मंडलोई, भोपाल एनएचएम से आए शैलेंद्र सिंह और दिनेश भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0