तवा डैम के 7 गेट खुले, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा:अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट; घाटों और नदी किनारे न जाने की अपील

Jul 26, 2025 - 09:44
 0  0
तवा डैम के 7 गेट खुले, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा:अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट; घाटों और नदी किनारे न जाने की अपील
नर्मदापुरम जिले में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार रात को भी रुक-रुककर तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार से अगले 24 घंटे के लिए जिले में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 5 दिन तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। शनिवार सुबह 6 बजे तवा डैम के 7 गेट 10-10 फीट तक खोल दिए गए। इससे 1,08,450 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी डैम के 7 गेटों से 47,321 क्यूसेक और बारना डैम के 6 गेटों से 5-5 फीट तक पानी छोड़ा जा रहा है। इन तीनों डैम से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर 7 से 8 फीट तक बढ़ सकता है। सीजन में पहली बार तवा डैम के गेट खोले गए शुक्रवार शाम 4:45 बजे तवा बांध के पहले 3 गेट खोले गए। इसके बाद 6 बजे 2 और गेट और फिर रात 11:30 बजे तक कुल 7 गेट खोल दिए गए। तवा परियोजना के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि वर्तमान जलस्तर 1160 फीट हो गया है, जबकि 31 जुलाई तक इसे 1158 फीट तक बनाए रखना जरूरी है। इसलिए गेट खोलने का फैसला लिया गया। प्रशासन ने जारी की चेतावनी, लोगों से सतर्क रहने की अपील कलेक्टर सोनिया मीना ने लोगों से अपील की है कि तवा और नर्मदा नदी किनारे बसे गांवों के लोग सतर्क रहें और किसी भी हालत में नदी किनारे न जाएं। बच्चों, बुजुर्गों और पशुओं को भी नर्मदा के आसपास न जाने दें। सेठानी घाट समेत अन्य घाटों पर आवाजाही से बचें। अफवाहों पर ध्यान न देकर सिर्फ प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। तवानगर में उमड़ी सैलानियों की भीड़ तवा डैम के गेट खोलने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शुक्रवार शाम तक करीब 300 से अधिक सैलानी तवानगर पहुंच गए। आज शनिवार को और ज्यादा भीड़ पहुंचने की संभावना है। सेठानी घाट पर भी लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है। जलस्तर की स्थिति पचमढ़ी में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज पिछले 24 घंटे में जिले में सबसे अधिक 1.9 इंच बारिश पचमढ़ी में दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. पीके रैकवार ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश, जबकि 28 और 29 जुलाई को भी तेज बारिश की संभावना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0