महिला सीएसपी पर हमला करने दौड़े पूर्व विधायक और समर्थक:रीवा के चोरहटा थाना प्रभारी ने हाथ जोड़कर शांत रहने के लिए कहा; वीडियो सामने आया

Jul 26, 2025 - 09:44
 0  0
महिला सीएसपी पर हमला करने दौड़े पूर्व विधायक और समर्थक:रीवा के चोरहटा थाना प्रभारी ने हाथ जोड़कर शांत रहने के लिए कहा; वीडियो सामने आया
रीवा के चोरहटा थाने में शुक्रवार को भाजपा नेता और पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के समर्थकों ने सीएसपी रितु उपाध्याय पर हमला करने की कोशिश की। पूर्व विधायक ने थाने के भीतर सीएसपी को फटकार लगाई और नजरों से हटाने को कहा। विवाद इतना बढ़ा कि समर्थकों ने थाने में घुसकर सीएसपी की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने हाथ जोड़कर सबको शांत रहने की अपील की। घटना के दौरान पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने सीएसपी रितु उपाध्याय को ‘असंवेदनशील औरत’ कहकर फटकारा। इस पर सीएसपी ने उन्हें तमीज में रहने की हिदायत दी। जवाब में विधायक के समर्थकों ने सीएसपी पर धावा बोल दिया। आनन-फानन में थाना प्रभारी ने सीएसपी को थाने के अंदर मेन गेट से सुरक्षित किया, लेकिन भीड़ थाने में घुस आई। थाना प्रभारी ने समर्थकों को शांत करने के लिए हाथ जोड़े घटना के दौरान थाना प्रभारी आशीष मिश्रा बार-बार हाथ जोड़ते नजर आए और भाजपा नेताओं को ‘दादा-दादा’ कहते हुए शांत रहने की अपील करते रहे। इसके बावजूद बहस चलती रही। सीएसपी रितु उपाध्याय भी थाने के भीतर से लगातार अपनी बात रखती रहीं। 5 वीजुअल्स से समझिए घटनाक्रम... विधायक पर एफआईआर की मांग को लेकर हंगामा यह पूरा विवाद कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर हुआ। भाजपा नेता और उनके समर्थक थाने में प्रदर्शन कर रहे थे। सीएसपी के साथ हुई झड़प का वीडियो शनिवार को सामने आया। कांग्रेस विधायक पर रात में एफआईआर दर्ज शुक्रवार देर रात कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर मामूली मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। एडिशनल एसपी आरती सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर से प्रदर्शन चल रहा था, जिसके बाद रात में एफआईआर दर्ज की गई। एक युवक ने विधायक पर थर्ड डिग्री देने का लगाया आरोप मामला तब सामने आया जब एक युवक ने विधायक अभय मिश्रा पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया। हालांकि, इसी युवक पर पहले से एक अन्य युवक की उंगली काटने का मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज है। अशोक तिवारी नामक युवक ने अभिषेक तिवारी पर दांतों से उंगली काटने का आरोप लगाया। अशोक ने बताया कि वह जब ढेकहा तिराहा गया था, तब अभिषेक ने उससे शराब के लिए 500 रुपए मांगे। पैसे न देने पर गाली-गलौच और मारपीट की। बता दें कि, युवक अपनी कटी हुई उंगली डिब्बी में लेकर पहुंचा था। मामला 24 जुलाई का है उसी दिन FIR दर्ज की गई है। “गंदी गालियां दीं और उंगली काटी” अशोक ने कहा, “जब मैंने पैसे देने से मना किया तो अभिषेक ने गालियां दीं, मारपीट की और दाहिनी हाथ की तर्जनी उंगली काट दी। खून निकलने लगा। आसपास के लोग आए और मुझे बचाया। पुलिस ने मेडिकल कराया और मेरी उंगली कटकर अलग हो गई।” “विधायक ने खुद 30 लाठियां मारीं” दूसरी ओर अभिषेक तिवारी ने आरोप लगाया कि वह अभय मिश्रा के फार्म हाउस पर पैसे मांगने गया था, तो विधायक ने पहले गालियां दीं, फिर खुद 30 लाठियां मारीं और गुर्गों से पिटवाया। चोरहटा थाने में रिपोर्ट कराने गया तो पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया और विधायक को सूचना दे दी। मैं सिंगापुर से लौटा, आरोप बेबुनियाद हैं- विधायक विधायक अभय मिश्रा ने कहा, “मैं सिंगापुर से लौटा हूं। जिसने आरोप लगाए, वह शराबी है। उसने मेरे कर्मचारियों से झगड़ा किया और एक की उंगली काट ली। ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।” पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किए केस एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पहले अशोक तिवारी की रिपोर्ट पर अभिषेक तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। बाद में अभिषेक तिवारी की शिकायत पर चोरहटा थाने में विधायक अभय मिश्रा और चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0