नर्मदापुरम के शराब तस्कर माखननगर में अरेस्ट:स्कूटी की डिक्की तक में भरी मिली शराब, नर्मदा किनारे बेचने ले जा रहे थे

Aug 7, 2025 - 13:46
 0  0
नर्मदापुरम के शराब तस्कर माखननगर में अरेस्ट:स्कूटी की डिक्की तक में भरी मिली शराब, नर्मदा किनारे बेचने ले जा रहे थे
नर्मदापुरम जिले के माखननगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को शराब तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी स्कूटी में छिपाकर 300 क्वार्टर देसी शराब लेकर गनेरा और नसीराबाद इलाके में बेचने जा रहे थे। माखननगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर की स्कूटी को रोका और तलाशी ली। पुलिस ने मौके से 24 हजार रुपए कीमत की शराब के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर स्कूटी जब्त की। थाना प्रभारी मदन पवार ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि नर्मदापुरम से दो युवक सिल्वर रंग की बिना नंबर की जुपिटर स्कूटी से शराब लेकर माखननगर की ओर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत हाईवे पर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया। स्कूटी में छुपा रखे थे 300 क्वार्टर पुलिस ने जब स्कूटी की जांच की तो पीछे बैठे आरोपी के पास रखी बोरी में चार खोको में कुल 200 क्वार्टर देसी शराब मिली। इसके अलावा स्कूटी की सीट के नीचे डिक्की में भी 100 क्वार्टर छिपा रखे गए थे। शराब की सभी बोतलों पर आबकारी विभाग की सील लगी थी। मौके पर दोनों युवकों से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई कागजात नहीं मिले। दोनों आरोपी नर्मदापुरम के रहने वाले, जेल भेजे गए गिरफ्तार युवकों की पहचान अंकेश पिता प्रेम मांझी (21), निवासी एकता चौक नर्मदापुरम, और अभिषेक पिता महेश मेहरा (21), निवासी पीली खंती, मीनाक्षी चौक, नर्मदापुरम के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है। ठेकेदार से जुड़ाव की आशंका, पुलिस कर रही जांच जप्त की गई शराब पर आबकारी विभाग की सील होने के कारण आशंका है कि यह किसी ठेकेदार द्वारा वेयरहाउस से खरीदी गई थी। पुलिस को शक है कि उक्त शराब को अवैध रूप से बेचने के लिए ठेकेदार ने ही तस्करों के माध्यम से गनेरा और नसीराबाद क्षेत्रों में भेजा होगा। फिलहाल माखननगर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0