बालाघाट में अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत रामपायली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक सेंट्रो कार से 2 लाख 40 हजार रुपए कीमत की 34 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। रामपायली थाना प्रभारी दिलीप मौर्य के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर रामपायली बस स्टैंड पर वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान खैरलांजी से वारासिवनी की ओर आती एक संदिग्ध सेंट्रो कार (नंबर सीजी 07 एमए 2634) दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार को तेज रफ्तार से भगा दिया। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी कटंगटोला के पास पेट्रोल पंप के निकट कार छोड़कर फरार हो गए। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 34 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 40 हजार रुपए है। पुलिस ने कार और शराब को जब्त कर लिया है। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत वाहन चालक और वाहन मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है। इस कार्रवाई में एएसआई सुनील पंचाले, प्रआर शैलेन्द्र सैयाम, आरक्षक आलोक बिसेन, रविन्द्र, जितेन्द्र, सैनिक दीनदयाल और डायल 100 पायलेट डिलेन्द्र शामिल थे।