गुरु के प्रति कृतज्ञता और समर्पण भारत की परंपरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु पूजन समर्पण कार्यक्रम आज

अनूपपुर / जिले के अलग - अलग हिस्सों मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरुपूजन समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय मे सोमवार की शायं गुरुपूजन समर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्वयंसेवकों और गणमान्य जनों में इस पुनीत कार्यक्रम को लेकर उत्साह है। गुरुपूजन का कार्यक्रम सोमवार की शायं चार बजे प्रारंभ होगा। यह आयोजन खण्ड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। रविवार की शायं अनूपपुर के श्री रामजानकी मन्दिर मे पहली बार गुरुपूजन समर्पण का कार्यक्रम ध्वज वंदना के साथ गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ। उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा भगवा ध्वज को गुरु मान कर उनकी पूजा वंदना की गयी। तत्पश्चात लोगों ने यथाशक्ति समर्पण कार्य किया। इससे पूर्व श्री कन्हैया मिश्रा सहित अन्य लोगो को संबोधित करते हुए जिला संघ चालक श्री राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भगवा ध्वज को गुरु रुप मे अपनाने के तीन कारण हैं । यह आध्यात्मिक सांस्कृतिक सनातन धर्म का प्रतीक है। भगवा ध्वज से स्वयंसेवक शील, अनुशासन, राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव ग्रहण करता है और राष्ट्रवादी, आध्यात्मिक संस्कृति को मानने वाले लोग इसे युगो - युगों से शौर्य, समर्पण और आध्यात्म का प्रतीक मानते हैं । उन्होने कहा कि शिष्यों मे गुरु के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए । भगवा ध्वज को गुरु मानकर उनके प्रति समर्पण ,निष्ठा का भाव रखने वाले करोड़ो स्वयंसेवक प्रति वर्ष सामर्थ्य के अनुसार गुरु समर्पण करते हैं और हमे भी करना चाहिए। परमपूज्य सरसंघचालक जी ने कहा है कि संघ के संचालन के लिये समर्पण के साथ सेवा, धन ,समय का समर्पण करना चाहिए ।संघ कोई राजनैतिक संगठन नहीं है। हम समाज ,राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं।हम जाति, पंथ, धर्म से ऊपर राष्ट्र के लिये सामाजिक समरसता का कार्य करते हैं।भविष्य मे इस क्षेत्र मे आप सबके सहयोग से कार्य करने की जरूरत है। श्री तिवारी ने अपील की कि जब आप समाज को समय देगें और समाज के साथ खड़े होगें तो मौका आने पर समाज आपके साथ खडा होगा। सामाजिक धार्मिक गतिविधियों मे तन, मन, धन से सहयोग करें और उसके सक्रिय सहभागी बनें। हम आप जागेगें तो समाज और देश मजबूत होगा। देश के कोने - कोने मे और विदेशों मे भी संघ के विभिन समाजसेवी प्रकल्प संचालित हैं। यह सब समाज के सहयोग से संभव हो रहा है। इसी दिन देर शाम जैतहरी मे गुरुपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
What's Your Reaction?






